Swing Trading Strategies in Hindi Learn swing trading in Hindi
Swing trading strategies in Hindi Learn swing trading in Hindi इस पोस्ट में हम स्विंग ट्रेडिंग की एक जबरदस्त स्ट्रेटेजी देखने वाले है. जिसको समझने के बाद आपको स्विंग ट्रेडिंग क्या है और कैसे की जाती है इसकी जानकारी प्राप्त हो जायेगी. आपको all candlestick patterns pdf in Hindi सिखने की कोई जरूरत नही पड़ेगी अगर आपने इन ६ pattern को ठीक से पहचानना सिख लिया.
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका powerofcharts.com पर इस स्ट्रेटेजी में हम candlestick pattern का उपयोग करके कैसे स्विंग ट्रेडिंग की जाती है इसके बारे में विस्तार से जानेगे. वैसे तो Swing trading strategies बहोत सारी होती है. जैसे कोई विशिष्ट indicator, moving average का इस्तमाल कर के तरह तरह की Swing trading strategies बनाता है. और मुझे आपको ये बताते हुए बहोत ख़ुशी हो रही है की आपको powerofcharts.com पर आगे और भी बेहतरीन Swing trading strategies in Hindi बताऊंगा. बदले में आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिये और एक वादा की आप हमारे इस परिवार को बढाने के लिये इस ब्लॉग पर पब्लिश होने वाली हर पोस्ट को अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदार, पड़ोसी, ऑफिस के दोस्त इन सब को WhatsApp, Facebook और Telegram के माध्यम से शेयर जरुर करे.
इस पोस्ट में हम निम्मलिखित बातोको जानेंगे.
- candlestick pattern के प्रकार
- candlestick पैटर्न पर काम करने के नियम
- अभ्यास के लिये नियमित स्विंग ट्रेडिंग setups
तो चलिए शुरू करते है सीखना Swing Trading in Hindi की एक जबरदस्त स्ट्रेटेजी…
*
Subscribe Button पर क्लिक कर के यही से हमारे YouTube चॅनल को Subscribe करे !
हमारे इस YouTube Shorts Channel पर आपको रोज मार्केट खुलने से पहले Most Intresting Chart Patterns देखने को मीलेंगे. जिससे आपकी रोज रोज अच्छे Stock धुंडने की मेहनत बहोत कम हो जायेगी. इसलिए Subscribe Button पर क्लिक कर के यही से हमारे YouTube Shorts Channel को Subscribe करले.
Swing Trading in Hindi के लिये Candlestick Pattern के प्रकार.
वैसे तो Candlestick Pattern बहोत सारे प्रकार है, लेकिन उनमे से बहोत सारे Pattern ज्यदा कारगर नहीं होते Swing Trading in Hindi With Candlestick Pattern में हम चुनिन्दा ६ Patterns के बारे में सीखेंगे. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ट्रेडर्स के मुताबिक़ इन Candlestick Patterns का सफलता का औसत ६४ से ७० % तक है. अगर इन Patterns पर सही से काम किया जाये तो. आपको अगर ये औसत कुछ ख़ास नहीं लगरहां होगा तो बतादू ९५ – १००% सफलता का औसत सिर्फ विज्ञापनों में ही दिखाया जाता है real life में ऐसा नही होता. नहीतो हर कोई अंबानी बनजाता, लेकिन हां निरंतर अभ्यास से आप इस सफलता के दर को और अधिक बढ़ा सकते है.
इसके लिये आपके अंदर धैर्य / सय्य्म, नियमितता, स्वयम पर नियंत्रण और नियमो का कड़ाई से पालन करने के गुण होने चाहिये और ये गुण सिर्फ इस Swing trading strategies in Hindi के लिये ही नहीं चाहिये. ये गुण आपको मार्केट में सफलता पाने के लिये हर स्ट्रेटेजी में चाहिये ही चाहिये अगर आप शेयर मार्केट से एक आच्छा मुनाफा कमाना चाहते है. इस पोस्ट में हम निचे बताये हुवे ६ Candlestick Patterns के बारे में सीखेंगे.
- Bullish Engulfing Pattern
- Bearish Engulfing Pattern
- Bullish Thrusting Line Pattern
- Bearish Thrusting Line Pattern
- Twizzer Bottom Pattern ( Bullish )
- Twizzer Top Pattern ( Bearish )
-
Bullish Engulfing Pattern Swing Trading in Hindi
तो सबसे पहले देखते है Bullish Engulfing Pattern निचे दिए screenshot में आप देख सकते है के charts पर जब Bullish Engulfing Pattern बनता है तो वो कैसे दीखता है. इस तरह की दो candles आपको चार्ट पर कइ जगह पर दिख सकती है. लेकिन हमे ऐसी दो कैंडल जब एक लंबी गिरावट के बाद दिखे तो वो ज्यदा कारगर होती है, जो की आपको दिए screenshot में दिख रही है. इस तरह का Pattern बनने के बाद हरी कैंडल के Close पर Buy और Open पर Stoploss रख कर trade में Entry ली जाती है. और एक रणनीति के मुताबिक़ इसमें प्रॉफिट बुक करके trade से बाहर निकला जाता है.
-
Bearish Engulfing Pattern Swing Trading in Hindi
Bearish Engulfing Pattern ये Bullish Engulfing Pattern से एकदम विपरीत है इसमें एक लंबी बढत के बात टॉप पर इस तरह की तो कैंडल बनती है. निचे दिए screenshot में आप देख सकते है. इस तरह की दो कैंडल भी हमे चार्ट पर कइ बार दिख सकती है, लकिन कारगर वही होती है तो एक लंबी बढत के बाद टॉप पर बनती है. ऐसा Pattern बनने के बाद लाल कैंडल के Close पर Sell और लाल कैंडल के Open पर Stoploss रख कर trade में Entry ली जाती है. इसमें भी एक रणनीति के मुताबिक़ इसमें प्रॉफिट बुक करके trade से बाहर निकला जाता है.
-
Bullish Thrusting Line Pattern Swing Trading in Hindi
Bullish Thrusting Line Pattern जब चार्ट पर एक गिरावट दिखती है तब अगर इस तरह की दो candles अगर आपको चार्ट पर दिखती है तो उसे Bullish Thrusting Line Pattern कहा जाता है. ये पैटर्न बनने के बाद हरी कैंडल के क्लोज पर Buy और लाल कैंडल के क्लोज पर Stoploss रख कर trade में Entry ली जाती है.
-
Bearish Thrusting Line Pattern Swing Trading in Hindi
Bearish Thrusting Line Pattern एक लंबी बढत के बाद टॉप पर बनता है. जो की सूचक होता है के stock को अब बिकवाली का सामना करना पद सकता है. इस pattern को आच्छे से समझने के लिये आप निचे दिए screenshot को देख सकते है. इस pattern पर ट्रेडिंग करने के लिये लाल कैंडल के क्लोज पर सेल और हरी कैंडल के क्लोज पर Stoploss रख कर trade में Sell की Entry ली जाती है.
-
Twizzer Bottom Pattern ( Bullish )
Twizzer Bottom Pattern ये एक Bullish पैटर्न है. जब चार्ट पर एक लम्बी गिरावट के बाद दो ऐसी कैंडल बनती है जिनका Low तक़रीबन तकरीबन same होता है. ऐसी दो कैंडल बनने के बाद कैंडल के low पर Stoploss और पैटर्न के दूसरी कैंडल के क्लोज पर trade में Entry ली जाती है. इस पैटर्न की ख़ास बात ये है की इसमें कैंडल का कलर मायने नही रखता. बस दोनों candles के low लगभग same होने चाहिये.
-
Twizzer Top Pattern ( Bearish )
Twizzer Top Pattern ये एक Bearish पैटर्न है और Twizzer Bottom Pattern के बिलकुल विपरीत काम करता है. याने जब चार्ट पर एक लम्बी बढत के बाद जब दो ऐसी कैंडल बनती है जिनका टॉप लगभग समान हो. जब ये परिस्थिति चार्ट पर बनती है तब दोनों कैंडल के टॉप पर Stoploss और पैटर्न की दूसरी कैंडल के close पर Sell की Entry ली जाती है.
तो ये होगये स्विंग ट्रेडिंग के ६ सब से पावरफुल candlestick patterns. अब हम देखेंगे candlestick पैटर्न पर काम करने के नियम
Swing Trading in Hindi में Candlestick पैटर्न पर काम करने के नियम
सब से पहले ये जानलिजिये के भलेही हम इसे नियम कह रहे है लकिन इसका ये बिलकुल भी मतलब नही की परिणाम नियम के मुताबिक एक समान ही मिलेंगे. लेकिन ये भी उतनाही सच है की नियमो का कड़ाई से पालन, स्वयम पर नियंत्रण, ठंडा दिमाग, सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता इन सभी गुणों पर आप के ट्रेडिंग का भवितव्य निर्भर होता है. जरुरत है तो सिर्फ इनका सही से पालन करने की. तो आइये देखते है की उपर देये candlestick patterns के परिणामो को कैसे हम बढ़ा सकते है.
- उपर बताये ६ Patterns में से जिसकिसी भी पैटर्न पर काम करना चाहो, तो उससे पहले मार्केट के ट्रेंड को देखो.
- ट्रेंड की दिशा में ही trade लेने की कोशिश करो
- stoploss और target पहलेसे निर्धारित रखो. या फिर कम से कम stoploss तोभी पहलेसे निर्धारित हो.
- अपनी रिस्क लेने की क्षमता से बड़े trade लेने की चेष्टा ना करे.
- हो सके तो समान quantity में trade लेने क कोशिश करे.
- ट्रेंड को पहचान ने के लिये आप ichimoku cloud indicator का इस्तमाल कर सकते है.
- अपने ट्रैड का एक बही खाता आवश्य रखे, जिस से आपको आपका स्वयम मूल्याकन करते आये.
- अच्छे परिणाम पाने केलिए नियमित काम करते रहे.
- हो सकते तो सिर्फ उन्ही शेयर में काम करो जो Futures में उपलब्ध है.
- अधिक विस्तार से free में सिखने के लिये हमारे साथ ट्रेडिंग खता खोले, लिंक निचे उपलब्ध है.
अभ्यास के लिये रोज स्विंग ट्रेडिंग Setups
आप अगर ये सोच रहे है के इन ६ patterns में से मै रोज रोज कैसे पैटर्न खोजू तो आपका टेंशन ख़त्म, हम तक़रीबन तक़रीबन हर रोज अभ्यास के उददेश से हमारे youtube, telegram channel पर इनमे से कुछ patterns शेयर करते है. तो आप यही से हमारे Power Of Charts Shorts इस channel को subscribe कर सकते है. साथ ही हम हमारे दुसरे channel पर जिसका नाम है Power Of Charts यहाँ हम intraday की और अन्य जबरदस्त strategies शेयर करे है. हमारे साथ शेयर ट्रेडिंग का खाता खोल कर आप रु. २४००० में बिकने वाले कोर्स का मुफ्त में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है. 👉 यहा क्लिक करे मोबाईल से खाता खोलने के लिए 👉 यहा क्लिक करे और स्पेशल Premium Strategies सबसे पहले प्राप्त करे।
उम्मीद है आपको Swing trading strategies in Hindi Learn swing trading in Hindi ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ये स्ट्रेटेजी आपको यह समझाने के लिये बताई गई है की आप को अगर शेयर मार्केट में निरंतर नुकसान हो रहा है तो आप एक सटीक रणनीति के मुताबिक़ काम करके अपने नुकसान को फायदे में कैसे बदल सकते है. उपर बताई इस stragegy को कुछ महत्वपूर्ण indicators के साथ और हमारी स्वींग ट्रेडिंग Excel Sheet के साथ और कारगर बनाया जा सकता है. आप अगर यह सब महत्वपूर्ण जानकारी १०० % मुफ्त में पाना चाहते है तो आपको रु.२५,००० – ३०,००० हजार रुपये खर्च करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है. बस उपर दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे साथ शेयर ट्रेडिंग का नया अकाउंट खोलिए और उसमे सिर्फ १ – २ छोटे से ट्रैड ले. खाता खोलने में कोई समस्या आये तो आप हमे 7507531020, 8275105549 इन नंबर पर WhatsApp द्वारा संपर्क कर सकते है. चलिए मिलते है अगली ऐसी ही धमाकेदार पोस्ट में महत्वपूर्ण जानकारी के साथ, धन्यवाद.